अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र भरवाने के कार्य ने रविवार को जोर पकड़ लिया। सुबह 10 बजे से बीएलओ कॉलोनियों, मुहल्लों, गलियों में लोगों के घरों की डोरबेल बजाते दिखाई दिए। बीएलओ के साथ कई क्षेत्रों में सुपरवाइजर भी सक्रिय दिखे। वहीं छुट्टी के दिन अधिकारी भी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरवाने की अपील करते दिखे। दोपहर तक एसआईआर की अंतिम तारीख चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर किए जाने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों व बीएलओ ने राहत की सांस ली। अवकाश होने के बावजूद शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक सहित अन्य स्टाफ गणना प्रपत्र भरवाने में लोगों की मदद करते रहे। बीएलओ ने भी घर-घर जाकर फार्म भरवाए। उधर, गणना प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग भी जारी है। मतदाता सूची को दुरुस्त क...