हरिद्वार, सितम्बर 5 -- सात सितंबर यानि कि रविवार को लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती के समय में बदलाव किया गया है। आमतौर पर प्रतिदिन शाम सात बजे गंगा आरती होती है, लेकिन रविवार को विशेष आरती दिन में साढ़े बारह बजे संपन्न कराई जाएगी। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि चंद्रग्रहण के कारण शाम को आरती नहीं की जाएगी। परंपरागत नियमों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहणकाल में आरती और पूजन कार्य वर्जित होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक परंपरा के निर्वाह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...