मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को शहरी क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहने के कारण रविवार को शहरी क्षेत्र के कई स्कूल खुले रहे। सोमवार की छुट्टी का आदेश डीएम ने जारी किया है। स्कूल प्रबंधन का कहना कि इसी वजह से रविवार को स्कूल खुला रखा गया है। हालांकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। अभिभावकों का कहना कि हमें नहीं पता कि किसके आदेश से रविवार को स्कूल खुला रखा गया। स्कूल से मैसेज भेजा गया कि रविवार को स्कूल खुला रहेगा। अभिभावकों ने शिकायत की कि बिना प्रशासनिक आदेश के रविवार को स्कूल खोला जा रहा है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि एसोसिएशन की तरफ रविवार को स्कूल खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...