खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता डीएम नवीन कुमार द्वारा जिले में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति का रविवार को भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड तक सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही नगर सुरक्षा बांध पर सड़क निर्माण कार्य के संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-वन के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देशित किया गया। साथ ही बूढ़ी गंडक न दी पर निर्माणाधीन पुल से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण कर विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...