मिर्जापुर, मई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विधान परिषद की ''दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की मण्डलीय बैठक की तैयारी के मद्देनजर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह समिति रविवार को सिटी क्लब के सभागार में वर्ष 2022 से अब तक आपदा से सम्बन्धित विभागों से अपेक्षित अद्यतन सूचनाओं पर विचार विमर्श करेगी। सभी विभागीय अधिकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली सूचनाएं त्रुटिपूर्ण न रहे। सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि एजेण्डा के अनुसार जो भी सूचनांए मांगी गई है सभी सूचनाओ के साथ विभागाध्यक्ष बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में राजस्व, ऊर्जा, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, सिंचाई, कृषि, वन, खाद्य एवं रसद, माध्यमिक...