रुडकी, मई 25 -- आजकल ट्रेनों में भीड़ होने के साथ ही गाड़ियों का लेट चलना भी यात्रियों के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है। रविवार में भी कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे बाद स्टेशन पहुंची। इसके चलते मुसाफिरों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। चंडीगढ़ से धनबाद और धनबाद से चंडीगढ़, गरीब रथ स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादातर दोनों तरफ से 8-8 घंटे लेट हुई। जबकि, भटिंडा से वाराणसी, समर स्पेशल पांच घंटे, वाराणसी से भटिंडा, समर स्पेशल, कटिहार से अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस और जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस 4-4 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर, ऊंचाहार एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से वाराणसी, समर स्पेशल 3-3 घंटे की देरी से आई। प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस, कोलकाता से अमृतसर, दुर्गियाना एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस, लालगढ़...