मुंगेर, अप्रैल 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार की रात हुई हल्की वर्षा ने जिले के मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की घनी चादर छाई रही। हालांकि, बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली, लेकिन पूर्वी दिशा से बहने वाली ठंडी हवाओं ने वातावरण को और अधिक सुहावना बना दिया। ऐसे में, पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी और तेज धूप से परेशान लोगों को सोमवार को पूरी तरह से राहत मिली। वेदर डॉट कॉम के अनुसार, रविवार रात हुई बूंदाबांदी के कारण जिले के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। सोमवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा। वहीं, हवा की अधिकतम गति 16 किमी...