वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी को प्रयागराज में रहेंगे। मुख्यमंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कुम्भ की आस्था व जलवायु परिवर्तन विषय पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि और जगद्गुरु संतोषाचार्य 'सतुआ बाबा' के शिविर जाएंगे। यहां पर शिवचर्चा वाचक पं. प्रदीप मिश्र की कथा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे प्रयागराज पहुंच जाएंगे। यहां से स्वामी अवधेशानंद गिरि शिविर आएंगे। 16 फरवरी को ही स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर का समापन होगा। सीएम इसके बाद पं. प्रदीप मिश्र की शिवकथा में शामिल होंगे। इस दिन यहां भी कथा का समापन होना है। यहां से मुख्यमंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से आयोजित कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में शामिल...