गंगापार, नवम्बर 21 -- गेट नंबर 424 बी जसरा केएम 1334 7-9 (रेलवे क्रॉसिंग) रविवार और सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। इस आसय का पत्र वरिष्ठ खंड अभियंता उम रेलवे नैनी द्वितीय द्वारा एसडीएम बारा को भेजा गया है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर दो दिन मरम्मत का काम किया जाएगा। शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक रेलवे क्रॉसिंग परिवहन के लिए खुला रहेगा। एसडीएम बारा ने सभी लोगों से इस समय जसरा बाईपास से आने जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...