बुलंदशहर, मार्च 23 -- राजस्व प्राप्ति के लिए जनपद के सभी उपनिबंधक कार्यालयों को अवकाश के दिन यानि 29 मार्च (गुड-फ्राईडे) और 31 मार्च (रविवार) को भी खोले जाने के आदेश जारी हुए हैं। सहायक महानिरीक्षक संत कुमार रावत ने बताया बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्रोत है। शासन की प्राथमिकता है कि राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए। महानिरीक्षक निबंधन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोलकर अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...