गोरखपुर, जुलाई 10 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के लोकार्पण के बाद से ओपीडी के ग्राफ में करीब 30 फीसदी का इजाफा हो चुका है। अब विवि प्रशासन ने फैसला किया है कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन भी ओपीडी संचालित कर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामचंद्र रेड्डी द्वारा आयुर्वेद के डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. रमाकांत द्विवेदी एवं डॉ. मनोरमा सिंह के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गयी है। वर्तमान में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इसके साथ ही दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक ओपीडी चल रही है। इस समय करीब साढ़े पांच सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आयुष विवि के ओपीडी में आ रहे हैं। कुलपति ने बताया कि रविवार एवं अवकाश के दिन आयुष विवि में ओपीडी चलाने की तैयारी कर ली गई है। आने वाले रविवार से ओपी...