गिरडीह, अगस्त 4 -- गिरिडीह। झमाझम बारिश ने रविवारी की छुट्टी पर जबर्दस्त रुप से खलल डाल दिया। दोपहर से रात तक रह-रहकर हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही। इससे लोग घरों में दुबके रहे। बारिश के चलते रविवार की छुट्टी का लोग मजे नहीं ले पाए। महिलाएं और बच्चे बारिश पर अपनी नाराजगी दिखाते रहे। हाट-बाजार की रौनक भी बारिश से गायब रही। व्हीटी बाजार स्थित साप्ताहिक हाट भी उदास रहा। हालांकि हाट परिसर में दुकानें लगी, लेकिन ग्रामीण ग्राहक बारिश के चलते कम आए। यही हाल शहर के बाजारों का रहा। बारिश के चलते फुटकर दुकानें सड़क से उठ गई। शाम के बाद स्थानीय दुकानदार भी दुकान समेटने लगे। सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित रही। चलने लायक नहीं रही सड़कें लगातार बारिश ने शहर को बदरंग कर दी है। सफाई की कमी से सड़कों पर किचकिच हो गया है। कई इलाकों में सड़कें जलभराव से ...