सराईकेला, दिसम्बर 22 -- सरायकेला, संवाददाता । शहर के युवाओं और परिवारों ने स्थानीय खरकई नदी तथा चांडिल डैम के किनारे एक पिकनिक का आनंद लिया। सुबह से ही मौसम सुहाना था और नदी तट पर चहल-पहल थी, जहां बच्चों और बड़ों ने प्रकृति की गोद में दिन बिताया। शहर की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर, प्रकृति के करीब समय बिताने के उद्देश्य से यह पिकनिक आयोजित की गई थी। राविवार अवकाश का दिन होने के कारण खरकई नदी एवं चांडिल डैम में पिकनिक करने वालों का तांता लगा रहा। बजते मधुर गानों के साथ खरकई नदी किनारे पिकनिक स्पॉट जैसा मनोरम दृश्य देखने को मिला। सुबह करीब 9 बजे सभी लोग नदी तट पर एकत्रित हुए। ठंडी हवाओं और नदी के शांत वातावरण ने सभी का मन मोह लिया। पिकनिक के दौरान युवाओं और बच्चों ने फुटबॉल, बैडमिंटन और अंताक्षरी जैसे खेलों का जमकर आनंद लिया। कुछ लोगों ने नदी...