बक्सर, अप्रैल 28 -- बक्सर। परशुराम परिषद् के मानद सदस्य रविराज को दिल्ली के राम जानकी मंदिर में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के परम पूज्य महंत धर्मदास महाराजजी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अंजनी दास महाराजजी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान बक्सर में प्रस्तावित महर्षि विश्वामित्र कॉरिडोर की स्थापना को लेकर चर्चा हुई। रविराज ने महंतजी को इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। जिसका उद्देश्य बक्सर को अयोध्या और काशी की तर्ज पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करना है। महंत धर्मदास महाराजजी ने पहल की सराहना की और पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इस चर्चा से बक्सर में कॉरिडोर निर्माण की दिशा में सकारात्मक प्रगति की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...