कोडरमा, नवम्बर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार-झारखंड से रविरंजन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, आईएसईए और सी-डैक हैदराबाद की ओर से राज्यस्तरीय अंबेसडर नियुक्त किया गया है। उनकी सक्रिय भूमिका और बेहतर कार्यों को देखते हुए 28 नवंबर को गांधीनगर, गुजरात स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि पिछले दो वर्षों से रविरंजन लगातार बिहार और झारखंड के गांव, कस्बों और सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर विद्यार्थियों, महिलाओं और आम लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनके जागरुकता अभियानों का व्यापक प्रभाव दिखा है और बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी और ऑनलाइन...