कटिहार, अक्टूबर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर इस बार का भैयादूज पर्व बेहद शुभ योग में मनाया जाएगा। रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग के संयोग में 23 अक्टूबर, गुरुवार को भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का यह पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन कायस्थ समाज के लोग अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा-अर्चना करेंगे। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि भाई दूज का पूजन मुहूर्त प्रात: 5:05 से 8:55 बजे तक रहेगा, जबकि तिलक मुहूर्त दिन में 9:12 से 1:26 बजे तक, पुन: 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। इस शुभ बेला में बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। आचार्य अंजनी ने बताया कि भाई दूज का पर्व केवल पारिवारिक प्रेम से ही नहीं, बल्कि वास्तु शास्त्र से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।...