गंगापार, अप्रैल 24 -- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के स्थानीय सदस्यों की एक बैठक सांवडीह गांव में गुरुवार को आयोजित हुई। जिसमें अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति रविन्द्र सिंह को यादव महासभा का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमर बहादुर सिंह यादव ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति रविन्द्र सिंह को यादव महासभा का अध्यक्ष बनाया जाना यादव समाज के विकास को गति मिलेगी। अधिवक्ता भारत लाल यादव ने कहा कि नैतिक विकास के साथ स्वस्थ्य मार्गदर्शन के लिए ऐसे व्यक्तित्व का महासभा की बागडोर संभालना हम लोगों के लिए गौरव की बात है। बैठक में शिवम यादव, भारत लाल यादव, अभिषेक यादव, सूर्य सुयकेश यादव, अमर बहादुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...