चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड अंतर्गत रविन्द्र बाल संस्कार स्कूल असुरा के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर धम्मा मेडिटेशन योगा क्लासेस के आचार्य शत्रुघ्न विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बासिल हेंब्रम ने प्रभावशाली रूप से किया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित और सुचारु रूप से सम्पन्न कराया। स्कूल के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली ने पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारे वन संसाधनों को बचाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ व पौधे लगा कर वनों की संरक्षण करना चाहिए और सा...