मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक रविवार को पोलो मैदान में हुई। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्व सम्मति से रविन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग मैच 27 जुलाई से आरंभ करने का निर्णय लिया गया। सचिव भवेश कुमार ने बताया कि रविन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल लीग मैच के लिए जिला में 22 टीम का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसमें दो महिला टीम भी शामिल है। टीम को चार पूल मेंबांट कर लीग मैच खेला जाएगा। फाइनल 29 अगस्त खेल दिवस के दिन खेला जाएगा।लीग मैच जिला के चार मैदान में खेला जाएग। बैठक में उपाध्यक्ष पूर्णेन्दू नारायण, फकीरा यादव, मोहम्मद रहीम, उमाशंकर सिंह, राजेश पासवान, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...