लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश साहित्य सभा और यूपी प्रेस क्लब की ओर से 160 वां सृजन सम्मान दिया गया। महेश गुप्त महेश के संयोजन में स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना व डॉ सुभाष गुरुदेव ने सृजन हिंदी सम्मान से रविन्द्र प्रतापगढ़ी को व सृजन उर्दू सम्मान से अज्म गोंडवी को सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद निशा नवल की वाणी वंदना के साथ काव्य समारोह शुरू हुआ। अज्म गोंडवी ने गजल मसला नहीं है ये कि हुआ या नहीं हुआ पर जैसा तुमने कहा था वैसा नहीं हुआ, जब से लिया है इश्क के मकतब में दाखिला, वो है कशिश कि एक भी नागा नहीं हुआ को सुनाकर तालियां बटोरीं। इसके साथ सत्यदेव सिंह, डॉ रुद्रमणि, बलवंत सिंह, रश्मि शरद, दुर्गेश अवस्थी दिल्ली, सुभाष रसिया, पूजा श्रीवास्तव, शीला वर्मा मीरा, सच्चिदानंद तिवारी शलभ, महेश अस्थाना, गोपाल ठहाका, कैलाश पुंज...