धनबाद, फरवरी 25 -- झरिया वरीय संवाददाता। झरिया रेलवे स्टेशन रोड स्थित चीन कोठी में रविदास समाज की ओर से शनिवार को संत रविदास की जयंती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह पहुंची थी। जहा समिति सदस्य रामपुकार दास ने अन्य सदस्यों के साथ रागिनी सिंह का स्वागत अभिनंदन किया। रागिनी सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास जी के द्वारा समाज हित में किए गए कल्याणकारी मार्ग दर्शन से पूरा रविदास समाज एवं उनसे लाभान्वित लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे । वही संत रविदास जयंती के उपलक्ष पर आयोजित लंगर में समिल्लित हुई। इस दौरान मौके पर ब्रह्म दास, रविन्द्र दास, सुरेंद्र दास, अनिल रवि दास, समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...