बिजनौर, फरवरी 13 -- ग्राम शादीपुर में चल रही रविदास लीला का बुधवार की रात्रि समापन हो गया। इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित किया गया। आदर्श रविदास लीला कमेटी द्वारा ग्राम शादीपुर में 7 दिन तक रविदास लीला का मंचन किया गया। बुधवार की रात्रि रविदास जयंती के दिन लीला का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन मौर्य ने कहा कि हम सभी को संत रविदास के बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। लीला में अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरोत्तम सिंह, दिग्विजय सिंह, जगदीश सिंह, रामपाल सिंह,मिथुन सिंह, आसाराम, धर्मवीर सिंह, पूरन सिंह, रोहतास सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...