गिरडीह, मार्च 11 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड परिसर स्थित मंदिर के पास सोमवार को धनवार प्रखंड इकाई रविदास महासभा की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आनंद लाल दास ने की। बैठक के दौरान संगठन मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं समाज के सशक्तीकरण, महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के प्रति मूल धाराओ से जोड़ने, बच्चियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, अंधविश्वास दूर करने, गरीब बच्चो को आर्थिक मदद करने, नशा पान पे रोक लगाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रविदास महासभा को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से 23 मार्च को सभा सफल बनाने को लेकर निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि 23 मार्च को धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी समाज के लोगों से शामिल होने की अपील की गई। मौके पर ज...