सहारनपुर, जून 5 -- अंबेहटा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक चेयरपर्सन रेशमा नाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भास्कर व लिपिक राकेश छलेरिया ने मई माह का आय वय का बोरा प्रस्तुत किया गया ,जिसको बहुमत के आधार पर पास किया गया ।बोर्ड की बैठक में वंदन योजना के अंतर्गत मोहल्ला गुहा स्थित रविदास मंदिर के सौंदर्य करण का प्रस्ताव भी बहुमत के आधार पर सदस्यों ने पास किया । बोर्ड बैठक के एक सदस्य जिंदा हसन ने सभी प्रस्ताव का विरोध किया। नगर पंचायत के कर्मचारी नईम अहमद के पिता की मृत्यु होने पर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभासद राजकुमार खुराना, आसिफ रसीद साबरी, शमीम अंसारी, दानिश सफीक, भूरा मलिक, बबली, रीना, मेहताब ,लियाकत ,जिंदा हसन आदि सभासद मौजूद रहे।

हिं...