हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- हरिद्वार के रविदास बस्ती के लोगों की चार महीने पुरानी दूषित पानी की परेशानी का समाधान होना शुरू हो गया है। बस्ती में नई पेयजल लाइन बिछानी शुरू हो गई। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बीती 2 अक्तूबर के अंक में 'हरिद्वार की रविदास बस्ती में गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे लोग' खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद जल संस्थान के अधिकारी हरकत में आए। शनिवार को नगर विधायक मदन कौशिक ने हिमगिरि कॉलोनी से नई पेयजल लाइन का शुभारंभ किया। दोनों गलियों में करीब 700 मीटर की पाइपलाइन डाली जाएगी और जल्द ही लोगों को साफ और स्वच्छ पानी मिल सकेगा। समस्या का समाधान होने पर लोगों ने हिन्दुस्तान की टीम का आभार व्यक्त किया। :::04 महीने बाद दिखी कार्रवाई :::50 लोग पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारी से पीड़ित...