बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। मोहल्ला के रविदास धर्मशाला के बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने से एक पक्ष के लोगों में रोष फैल गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को एक पक्ष के लोग एकत्रित होकर शहर कोतवाली पहुंचे और मोहल्ला जाटान में रविदास धर्मशाला को किसी पदार्थ से काला व क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है। पुलिस को दी तहरीर में यादराम सिंह पुत्र मूला सिंह मोहल्ला जाटान ने बताया कि वर्ष 2024 से कृष्ण कुमार पुत्र वासुदेव निवासी जाटान से रविदास धर्मशाला को लेकर विवाद चल रहा है। जो वर्तमान में हाईकोर्ट में लंबित है। नौ मई की रात कृष्ण कुमार द्वारा सुनियोजित ढंग से नगर पालिका द्वारा लगाए गए रविदास धर्मशाला के बोर्ड को किसी पदार्थ द्वारा काला व क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे उनके समाज की आस्था को गहरी टेस पहुं...