मुजफ्फर नगर, फरवरी 4 -- संत शिरोमणी रविदास महासभा की एक बैठक मौहल्ला रैदासपुरी स्थित अम्बेडकर धर्मशाला पर आयोजित हुई। बैठक में संत शिरोमणी रविदास महाराज की 648वीं शोभायात्रा भव्य रूप से निकालने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी। शोभायात्रा निकालने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया। शहर शोभायात्रा संत रविदास महाराज समिति रैदासपुरी के अध्यक्ष दीप चन्द माटू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 फरवरी की विभिन्न बैण्ड बाजों व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के कैबीनेट मंत्री अनिल कुमार करेंगे। मीडिया प्रभारी विजय कैमरिक ने बताया कि शोभायात्रा टाउनहाल से शुरू होगी और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई शिवचौक पर समाप्त होगी। शोभायात्रा के संयोजक राजकुमार सिद्धार्थ, रजनीश गौतम व राजीव कुमार, अध्यक्ष दीपच...