बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रविदास जयंती पर लगने वाले मेले, जुलूस व मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है। मंगलवार/ बुधवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने सदर क्षेत्र के बरसाव, डारीडीहा में स्थापित होने वाली मूर्ति के विसर्जन स्थल अमहट घाट का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही मेला क्षेत्र का भी जायजा लिया। कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोनूपार क्षेत्र के बरसवा गांव में लगने वाले मेले एवं डारीडीहा चौराहे से होते हुए मूर्ति विसर्जन स्थल पर व्यापक पुलिस प्रबंध किया गया है। मूर्ति रखने वाले आयोजकों एवं संयोजकों से वार्ता कर उन्हें शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया। विसर्जन स्थल पर मार्ग, लाइट आदि के साथ ही गोताखोर व नाव का पर्याप्त प्रबंध किया गया है। उन्होंने कमेटी के आयोजकों एवं व्यवस्थापकों से वार्ता क...