बिजनौर, जनवरी 22 -- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के आयोजनों को लेकर अनुमति न मिलने की खबरों के बीच सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। मामले को लेकर नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को अलग-अलग पत्र भेजकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी भारतीय समाज के महान संत, समाज सुधारक और सामाजिक न्याय के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में जाति-भेद, छुआछूत और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, मानव गरिमा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी विचारधारा भारतीय संविधान की मूल भावना-समता, बंधुत्व और न्याय-से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है...