बक्सर, फरवरी 16 -- भागीदारी दो दिवसीय नाटक के माध्यम से कुरीतियों पर किया गया प्रहार लोगों को शिक्षित होकर समाज में समरसता लाने की सीख दी इटाढ़ी, एक संवाददाता। रविदास जयंती के अवसर पर नवयुवक अंबेदकर क्लब कल्याणपुर द्वारा दो दिवसीय नाटक अर्थी, बारात व समाज को बदल डालो नाटक का मंचन किया गया। मंच का उद्घाटन समाजसेवी पुनपुन उपाध्याय, अजीत सम्राट, जितेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य भीम राम ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद छोटेलाल राम और नाटक का संचालन व निर्देशन शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राम ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र कुमार राव, संतोष कुमार, परदेशी राम, दीपक कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं, अंबेदकर युवा एकता परिषद कमेटी अतरौना की ओर से बंटवारा नाटक का मंचन किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री संतोष निराला, मुखि...