वाराणसी, फरवरी 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। 'मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश देने वाले संत रविदास की 648वीं जयंती पर बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कभी बैलगाड़ियों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का अत्याधुनिक स्वरूप भी सामने आया। महाकुम्भ की भीड़ के पलट प्रवाह के मद्देनजर इस वर्ष शोभायात्रा जंगमबाड़ी से आरंभ हुई। स्थान का महात्म्य बनाए रखने के लिए रविदासिया धर्म के पांच अनुयायी मैदागिन से संत रविदास का चित्र लेकर पदयात्रा करते जंगमबाड़ी पहुंचे। शोभायात्रा में जहां कभी गिनती की बैलगाड़ियां दिखती थीं वहीं अब दर्जनों मिनी ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालियों की भरमार दिखी। पुराने अंदाज की गैस लाइटों की जगह चकाचौंध भरी रंग बिरंगी रोशनी देने वाली एलईडी लाइट ने ले ली। परंपरागत बैंड बाजों के साथ अत्याधुनिक साउंड सिस्टम भी शोभायात्रा की शान बढ़...