वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाने के बाद मेला खत्म हो चुका है। सीरगोवर्धनपुर में डेरा डाले लाखों लोगों ने गंतव्य के लिए प्रस्थान शुरू कर दिया है। डेरा संत सरवन दासजी सचखंड बल्लां जालंधर के गद्दीनशीन संत निरंजनदास के मेला क्षेत्र से कैंट रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान के बाद संगत की रवानगी भी शुरू हो गई। गुरु के दर से लौटते हुए सेवादारों ने एक-दूसरे को गले लगाकर विदाई थी। कई दिनों साथ रहते-रहते घनिष्ठ हुए रिश्तों के प्रमाण उनकी सजल आंखें दे रही थीं। अगले बरस फिर काशी में मिलने के वादे के साथ संगत रवाना हुई। गुरुवार को 20 से अधिक ट्रकों से संगत हरियाणा और पंजाब के लिए निकली। वहीं बहुत से लोग निजी साधनों और ट्रेन से गए। रवानगी से पहले लोगों ने मेला क्षेत्र में जमकर खरीदारी की। किसी ने ...