मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- सरैया। मणिकपुर में रविवार को रविदास कल्याण महासभा का सम्मेलन हुआ। पूर्व मंत्री शिवचंद राम एवं पारू विधानसभा के राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि संत रविदास केवल एक महापुरुष ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज को शिक्षा, नशामुक्ति और अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में रविदास समाज को सबसे अधिक सम्मान मिला था। राजद नेता ने जिउतिया पर्व पर नशामुक्ति का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर कैलाश बिहारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...