मेरठ, अप्रैल 18 -- मेरठ। मुस्कान की तरह रविता ने भी अवैध संबंध में अपने सुहाग का कत्ल कर दिया। अपने तीन मासूम बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया और अब खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में रविता और उसके प्रेमी अमरदीप की बर्बरता का खुलासा हुआ है। अमित को 12 अप्रैल की रात रविता ने खाने में नींद की दवा दी, इसके बाद देर रात अमरदीप को अपने घर बुलाया। अमरदीप अपने साथ एक पोटली में सांप लेकर आया था। रविता ने अमित का मुंह दबा लिया और अमरदीप ने गला दबाकर हत्या कर दी। पोटली से सांप निकालकर अमित के बराबर में रखकर ऊपर से कंबल ढक दिया, ताकि सुबह के समय सर्पदंश से मौत होने की बात फैलाई जा सके। अमित की हत्या में पुलिस ने पत्नी रविता और गांव निवासी प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में दो...