नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- गोरखपुर से सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकीं काजल निषाद ने सांसद रविकिशन पर जीएसटी वाले बयान को लेकर तंज कसा है। काजल निषाद ने कहा कि रविकिशन सस्ता नशा करते हैं। नशे में ही उन्होंने यह बात कह दी होगी। काजल ने कहा कि 3000 का जैकेट 1600 रुपये में दिलाने की बात कह रहे थे लेकिन यहां कहीं इतने सस्ते में जैकेट नहीं मिल रही है। काजल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले दरें बढ़ाईं और अब कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलेजा निकालकर ऊपर से शर्ट पहनाई जा रही है। काजल निषाद शुक्रवार को वह सिटी मॉल पहुंची थीं। जीएसटी की दरों में कमी किए जाने के बाद वह कई शोरूम में गईं। वहां 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मांगा। जब दुकानदारों ने इससे मना किया तो उन्होंने सांसद के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कीमतें 50 प्रतिशत कम करने की बात क...