हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग ने चार सीओ के तबादले किए हैं। हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी को सीबीसीआईडी भेजा गया है। जबकि रविकांत सेमवाल को सीओ सिटी हल्द्वानी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक डॉ.योगेंद्र रावत की ओर से मंगलवार को तबादला सूची जारी की गई। सीओ हरिद्वार जूही मनराल को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी का ट्रांसफर सीबीसीआईडी किया गया है। इससे पहले उन्हें बागेश्वर स्थांनातरण किया गया था, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान उन्हें रिलीव नहीं किया गया। सीओ सचिवालय-विधानसभा सुरक्षा रविकांत सेमवाल को नैनीताल जिले में भेजा गया है। इसके अलावा 40 पीएसी हरिद्वार में तैनात बिपेंद्र सिंह को सीओ हरिद्वार की कमान दी गई है। सभी सीओ को तत्काल तैनाती लेने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...