सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- सुलातनपुर। भारत विकास परिषद की तरफ से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। साथ ही शहर के एमआर जायसवाल धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. जेपी सिंह, आरएस सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोवर्धनदास कानोडिया आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर रविकांत अग्रहरि को भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा का अध्यक्ष बनाया गया। नगर पालिका सुलतापुर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने चलाए जा रहे वन महोत्सव अभियान में सभी से भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि हरा भरा सुंदर सुल्तानपुर बनाना उनका लक्ष्य है, समाज सेवी डॉ. सुधाकर सिंह ने पर्यावरण संतुलन पर संगठन को जागरूक किया। शपथ ग्रहण के बाद निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कानोडिया, सचिव विष्णु शंकर अग्रहरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नए प...