विकासनगर, मई 10 -- शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में छात्र सांसद कन्या भारती और शिशु भारती के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के तहत छात्र सांसद में प्रधानमंत्री, सेनापति और न्यायाधीश के चुनाव हुए। प्रधानमंत्री पद पर रविंद्र और सेनापति पद पर अंश चुने गए। जबकि न्यायाधीश पद पर विकास पंवार चुने गए। सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया में प्रधानमंत्री, सेनापति, न्यायाधीश, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव आदि आदि पदों के लिए उठे प्रत्याशियों ने सभी कक्षाओं में जाकर अपने लिए वोट मांगे। वंदना सत्र में भी भैया बहनों ने भाषण देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया। अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव में शिशु भारती में कुल 112 बच्चों ने मतदान में भाग लिया। अध्यक्ष पद पर आरव 28 मत ने समृद्धि 21 मत को सात मतों से हर...