फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली स्थित रामानुजन कॉलेज की डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी में आयोजित चौथे कांता देवी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने एमसीए को 3 विकेट से शिकस्त दी। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए प्रियांश चौधरी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। शनिवार को खेला गया यह मुकाबला 35 ओवर का रहा, जिसमें रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीए की टीम 25.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आदित्य गुप्ता ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए मात्र 58 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। पार्थ ने भी 24 गेंदों पर 29 रनों की उपयोगी पारी खेली। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की गेंदबाज...