बागपत, मई 10 -- शहर के केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा सुंदर कविताओं की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य जेपी सिंह, उप प्रधानाचार्य यामिनी चौधरी ने बच्चों को रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन के बारे में बताया। बच्चों द्वारा कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से लेकर कक्षा 7 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सिया, आरोही, रिया, राशि ने पहले तीन स्थान प्राप्त किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें ईशा पंवार, आरव प्रथम, अवनी, देव द्वितीय, रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस...