देहरादून, मई 7 -- रविंद्र नाथ टैगोर की जन्मजयंती पर लेखक गांव थानों में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सविता मोहन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लेखक गांव के संरक्षक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के सर्जन और अर्जन की कालजई रचनाओं पर अपना विश्लेषण रखते हुए कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर एक असाधारण मानव थे। एक व्यक्ति में कई प्रकार की प्रतिभाएं होना असंभव होता है लेकिन वह हर विधा के ज्ञाता थे। उन्होंने समाज को अपने गीतों, साहित्य और शिक्षा के माध्यम से मानव जीवन के उत्थान की दिशा में अनेकों संदेश दिए। मुख्य अतिथि डॉ. सविता मोहन ने रवींद्रनाथ टैगोर की कविता का पाठ कर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से रू...