नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहा है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है। लॉर्ड्स में पिछले मैच में भारत 22 रन से हार गया था। उसमें रविंद्र जडेजा एक छोर संभालकर अंत तक डटे रहे लेकिन मोहम्मद सिराज के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट होने से भारत को जिता नहीं पाए। सिराज के बैट से टकराने के बाद गेंद जमीन पर लगी और फिर घूमते हुए स्टंप से टकरा गई थी। जडेजा की साहसिक पारी की खूब तारीफ हुई लेकिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री उनकी पारी से संतुष्ट नहीं हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण देते हुए शास्त्री ने कहा है कि अगर रविंद्र जडेजा को खुद की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा होता तो वह भारत के लिए कहीं और भी बड़े मैच-विनर होते। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की...