नई दिल्ली, जून 30 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल ने रविंद्र जडेजा को इंग्लैंड के दौरे पर प्लेइंग इलेवन में चुने जाने पर सवाल उठाए हैं। ग्रेग चैपल ने कहा है कि वह फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं हैं। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर के तौर पर नहीं चुना जाना चाहिए। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच मे टीम इंडिया को पांच विकेट से हार मिली। आखिरी दिन भारत ने गेंदबाजी की, लेकिन इस मैच में खेले एकमात्र स्पिनर रविंद्र जडेजा को सिर्फ एक ही विकेट मिला। बल्ले से भी उनका योगदान सराहनीय नहीं था, क्योंकि वे दोनों पारियों में 36 रन ही बना पाए थे। पांच दिन जब स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद पिच में थी तो भी रविंद्र जडेजा उस रफ सरफेस का फायदा नहीं उठा पाए। इंग्लैंड ने 371 रनों का विशाल स्कोर आसानी से चेज कर लिया था। ऐसे में रविंद्र जड...