नई दिल्ली, मई 21 -- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम। 13 मैच में सिर्फ 3 जीत। अभी एक मैच बाकी है। उम्र साथ नहीं दे रहा, लेकिन 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी रिटायर भी नहीं हो रहे। अब उन्होंने कहा है कि टीम अगले सत्र की तैयारी कर रही। इशारा टीम पुनर्गठन की ओर है। नीलामी के लिए रणनीति पर है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके को रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, रचिन रविंद्र जैसे 7 खिलाड़ियों से मुक्ति पाने की सलाह दी है। चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में इएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम 'टाइम आउट' में आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीएसके को 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए। चोपड़ा ने कहा...