जहानाबाद, फरवरी 27 -- जहानाबाद। बिहार राज्य किसान सभा का 37 वां जिला सम्मेलन अध्यक्ष गिरिजा नंदन सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हुआ। सम्मेलन का संचालन जिला मंत्री नरेंद्र शर्मा ने किया। सर्वप्रथम स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। सचिव नरेंद्र शर्मा ने किसानों की समस्याओं के लेकर दिल्ली से पटना तक के किसान आंदोलन में जिला किसान सभा की भागीदारी को बताया। किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10000 रुपए मासिक पेंशन, शहीद किसानों को मुआवजा, प्रत्येक जिला में कृषि मंडी की स्थापना की मांग की गई ।15 सदस्यों की एक नई कमेटी का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष रविंद्र कुमार, जिला मंत्री अंबिका प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सहायक मंत्री श्याम नंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष बै...