नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में जीत के 11 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैबिनेट की तस्वीर साफ कर दी। दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है तो प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा समेत 6 नेताओं को मंत्री बनाया गया है। भाजपा ने दलित नेता रविंद्र इंद्रराज को भी कैबिनेट में शामिल किया है। रविंद्र इंद्रराज ने बवाना सीट से जीत हासिल की है। 50 साल के रविंद्र इंद्रराज भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इंद्रराज ने बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार को 31 हजार से अधिक वोटों से परास्त किया। पेशे से बिजनेसमैन इंद्रराज दलितों के मुद्दे पर लंबे समय से काम करते रहे हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। रविंद्र साफ सुथरी छवि के नेता हैं, उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मुकद...