पिथौरागढ़, अप्रैल 28 -- डीडीहाट। नगर में आंबेडकर समाजोउत्थान समिति ने बैठक की। सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। सर्वसम्मति से रविन्द्र कुमार वाल्मीकि को समिति का अध्यक्ष चुना गया है। जगदीश कुमार को उपाध्यक्ष, सुजाता देवी को उपाध्यक्षा, सागर कुमार को महामंत्री, भूपेंद्र प्रसाद और जगदीश प्रशाद को सचिव, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष, आकाश कुमार को प्रचार सचिव, रमेश पंचपाल को संगठन सचिव, पुष्पा सामंत को महिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कमल कुमार और सतेंद्र कुमार को सक्रिय सदस्य, मोहन राम को संगठन प्रभारी, दीवानी राम को संरक्षक, ललित मोहन मर्तोलिया को कानूनी सालाहकार बनाया गया है। संरक्षक काशी राम ने सभी से समिति के उत्थान के लिए एकजुटता से कार्य करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...