हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी तथा निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने केदारनाथ धाम के दर्शन पूजन कर विश्व शांति और सभी के कल्याण की कामना की। दोनों संतों ने बदरीनाथ धाम में भी पूजा अर्चना की। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया और देश-दुनिया में शांति, सद्भाव और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का महान केंद्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...