उरई, नवम्बर 23 -- कोंच। कोंच के ग्राम रवा में 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। एमएलसी. प्रतिनिधि रमा आरपी निरंजन ने जानकारी दी। बताया कि ग्राम रवा में इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा, रामलीला मंचन व मेला महोत्सव होगा। कथा वाचक सुप्रसिद्ध साध्वी प्रियंका शास्त्री प्रतिदिन श्रद्धालुओं को दिव्य भागवत कथा का रसपान कराएंगी। वहीं पारीक्षित की भूमिका रमा आरपी निरंजन निभाएंगे। आयोजन समिति के अनुसार प्रत्येक दिन विशेष झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रामलीला मंचन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह लगातार आयोजन स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...