हरिद्वार, अगस्त 8 -- तेज बहाव वाली रवासन नदी ने एक बार फिर बिजली व्यवस्था को बड़ा झटका दिया। गुरुवार शाम को गैंडी खाता के पास नदी के तेज बहाव में 11 केवी लाइन के दो बिजली पोल बह गए। इससे नलोवाला, पीली पड़ाव और दुधला दयालवाला गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। करीब 10 हजार की आबादी को 20 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। बिजली ठप होने के कारण गांवों में पेयजल संकट भी गहराया क्योंकि नलकूप भी बंद हो गए। उमस और गर्मी से ग्रामीण बेहाल रहे। लोगों ने बताया कि हर साल बरसात में रवासन नदी का पानी बिजली के पोल बहा ले जाता है, लेकिन ऊर्जा विभाग की ओर से अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...